Laloo family drama: लालू यादव के परिवार में फैमिली ड्रामा और तेज़ हो गया है। राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने भाई एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लालू प्रसाद को बंधक बनाने का आरोप लगाया है। तेजस्वी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि चार-पांच लोग हैं, जो राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पटना नहीं आने दे रहे हैं। उन्हें (लालू यादव) जेल से निकले करीब साल भर हो गया है, लेकिन अभी तक पटना एक बार भी नहीं आने दिया गया है। उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है। ख़ास बात ये है कि तेजप्रताप तीन महीने से तेजस्वी के खिलाफ लगातार खुलकर बोल रहे हैं। लालू ने उन्हें दिल्ली बुलाकर समझाया भी था, उसके बाद कुछ दिन तेजप्रताप शांत रहे और छात्र राजद के समानांतर अपना संगठन बनाया था, लेकिन अब फिर मुखर हो गए हैं।
अपने छात्र संगठन नशक्ति परिषद के एक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को तेज प्रताप ने बगावत का बिगुल बजा दिया। तेजस्वी का सिर्फ नाम नहीं लिया, किंतु बातें आगे बढ़कर कीं। उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि कुछ लोग राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। मैं उनका ये सपना पूरा नहीं होने दूंगा।
समर्थकों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैंने पिताजी से बात की है। मैंने कहा कि पटना चलिए। साथ रहेंगे। सबकुछ देखिए। पहले हमारे घर का दरवाजा हमेशा खुला रहता था। आप आउटहाउस में बैठकर जनता से मिलते थे, लेकिन अब क्या हो रहा है। रस्सा लगा दिया गया है। जनता हमसे दूर हो चली है।
तेजप्रताप ने तेजस्वी की कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिए हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी में जैसा काम हो रहा है। उससे संगठन आगे नहीं , बल्कि टूट जाएगा। इस तरह से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पिताजी बीमार हैं। इसलिए मैं उन्हें कोई तनाव नहीं देना चाह रहा हूं। किंतु कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।