Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी भी यात्राओं के जरिए अपनी चुनावी नैय्या पार लगाना चाहती है। हालांकि अब समाजवादी पार्टी के पोस्टर्स से मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भी गायब होने लगी है। इसको लेकर जहां बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।
समाजवादी पार्टी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की ‘यात्रा’ की तैयारी कर रही है, जो अगले साल की शुरुआत में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों के लिए अखिलेश का चुनावी अभियान का प्रमुख तरीका होगा। पार्टी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि ‘समाजवादी विजय यात्रा’ 12 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि यात्रा कहां और किन तारीखों में निकलेगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।
यादव 12 अक्टूबर को कानपुर से यात्रा शुरू करेंगे और पहले चरण में बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. 2017 में, सत्तारूढ़ दल, भाजपा ने बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 19 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिससे समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा था, इसके पहले वाली विधानसभा में उसके आठ विधायक थे।
यात्रा चरणों में पूरी की जाएगी, क्योंकि अखिलेश यादव पार्टी मामलों और चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए लखनऊ में भी रहेंगे।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस जानकारी ने एक विवाद भी खड़ा कर दिया क्योंकि इसमें मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें नहीं थीं। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि यादव पोस्टर में अपने पिता की तस्वीरें लगाना भूल गए हैं।
सपा प्रवक्ता और एमएलसी उदयवीर सिंह ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ सूचना है, पार्टी का पोस्टर नहीं। बीजेपी को हमारी चिंता क्यों है? मुलायम सिंह यादव जी का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहता है। बीजेपी ने ही राज्य सरकार के विज्ञापनों और पोस्टरों से अटल जी और पीएम मोदी की तस्वीरें हटा दी हैं. उन्हें पहले खुद को देखना चाहिए।”
2021-10-06