Zaira Wasim: बॉलीवुड को अलविदा कहने के 2 साल बाद आईं नजर, बुर्का पहने शेयर की तस्वीर

Zaira Wasim: दंगल, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मों से नाम कमाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने साल 2019 में बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। उन्होंने धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और साथ ही सोशल मीडिया से अपने सारी तस्वीरें भी हटा दी थी| लेकिन अब इतने समय के बाद जायरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है और वह बुर्खा पहने नजर आ रही हैं| जायरा ने तस्वीर को कैप्श दिया ‘द वार्म अक्टूबर सन’| जायरा की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है और साथ ही जमकर पसंद भी कर रहे हैं|

पिछले साल नवंबर में जायरा वसीम ने अपने फैंस से एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वह लोग उनकी तस्वीरों को डिलीट कर दें। उन्होंने कहा था, मैं अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू करना चाहती हूं…’मैं निरंतर प्रेम और दया के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा चाहती हूं। आप सभी लगातार का प्यार और साहस मेरे लिए जरिया रहा है। मुझे हर चीज के माध्यम से समर्थन देने के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरी तस्वीरें अपने अकाउंट्स से हटा दें और साथ ही दूसरे फैन पेज से भी ऐसा करने को कहें। मैं जानती हूं कि इंटरनेट से पूरी तरह तस्वीरें हटा पाना संभव नहीं है, लेकिन मैं आपसे प्रार्थना तो कर ही सकती हूं। आप इन पेज पर तस्वीरें साझा न करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *