Terrorist encounter in Kashmir: आम नागरिकों पर आतंकियों के हमलों के बाद अब जम्मू-कश्मीर में आतंक पर लगातार अटैक किया जा रहा है। जिन आतंकियों ने कश्मीर में हिंदुओं और सिखों और आम कश्मीरियों की हत्या की है, उन्हें अब पुलिस ढूंढकर मार रही है। पुलिस ने आज सुबह जिन दो आतंकियों को मारा है, उनमें से एक आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का वहीं आतंकी था जिसने शाहगुंड में सूमो चालक की हत्या की थी।
आज सुबह बांडीपोरा के हाजिन और अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि जो आतंकी बांडीपोरा में मारा गया है, उसने शाहगुंड में सूमो चालक की हत्या की थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में पिछले पांच दिनों के दौरान हुई हत्याओं के बाद से ही उन आतंकियों की तलाश चल रही है, जिन्होंने ये हत्याएं की थी। इससे पहले भी जो आतंकी इस तरह की घटनाओं में शामिल हुआ है, ज्य़ादातर वो एंकाउटर में मारा गया है। अब पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी इन हत्याओं में शामिल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। आज बांडीपोरा में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल बांडीपोरा के हाजिन इलाके में पहुंच गया और आतंकियों की तलाश शुरू हो गई। जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकियों के ठिकाने के नजदीक पहुंचे तो वहां छिपे आतंकी ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पहले तो उसे आत्मसमर्पण करने की अपील की, परंतु जब वह नहीं माना तो जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया गया।