Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दुनिया में कितनी सख्ती बरती जा रही रही, इसका अंदाजा इस बात से ही लग सकता है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को अपने ही देश में एक फुटबॉल मैच देखने की अनुमति ही नहीं मिली। ब्राजील के राष्ट्रपति सैंटोस और ग्रेमियो के बीच फुटबाल लीग मैच स्टेडियम में देखना चाहते थे। लेकिन उन्हें वैक्सीनेशन नहीं होने की वजह से इसकी अनुमति नहीं दी गई।
दरअसल, बिना वैक्सीनेशन वाले दर्शकों को स्टेडियम में आने की इज़ाजत नहीं मिली। यही कारण है कि राष्ट्रपति भी मैच देखने नहीं आ सके। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही दी। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद दर्शकों की मौजूदगी में सैंटोस का यहा पहला मैच होने जा रहा था। क्लब ने जोर देकर कहा कि वह केवल वैक्सीनेटेड लोगों या नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट वाले लोगों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति देगा।
बोल्सोनारो ने बाद में कहा कि, ‘मैं सैंटोस का मैच देखना चाहता था, लेकिन मुझसे कहा गया कि इसके लिए आपका कोरोना वैक्सीनेटेड होना जरूरी है। वैक्सीन पासपोर्ट की क्या जरूरत है?’ बोल्सोनारो ने कोरोना वैक्सीनेशन से इन्कार कर दिया है। वह दावा करते हैं कि वह पहले से ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में उनके पास एंटीबाडी है।
कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अपनी नीतियों के कारण बोल्सोनारो सीनेट की जांच का सामना कर रहे हैं। इस तरह के बिहेवियर के कारण ब्राजील और दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ राष्ट्रपति की आलोचना कर रहे हैं। बात्सोनारो लाकडाउन के खिलाफ थे और फिर उन्होंने वैक्सीन के बारे में संदेह व्यक्त किया है और नियमित रूप से सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने से इन्कार करते रहते हैं। दुनिया में कोरोना से होने वाली सबसे ज्य़ादा जिन देशों में हुई उनमें से एक ब्राजील भी है।
2021-10-11