Election2022: वैक्सीनेशन में तेजी और कोरोनावायरस में गिरावट के बीच चुनाव आयोग पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में प्रतिबंधों को कुछ कम करने पर विचार कर सकता है। अभी तक विधानसभा चुनाव में रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा हुआ है, साथ ही डोर टू डोर प्रचार के लिए भी चुनाव आयोग ने सीमित संख्या में ही इजाजत दी हुई है।
इसको देखते हुए चुनाव आयोग में एक समीक्षा बैठक आज होने जा रही है। जिसमें चुनावों में उम्मीदवारों को और पार्टियों को प्रचार में कुछ ढील देने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले देश में कोरोना के मामलों में खासी कमी देखी जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर अब धीरे-धीरे कम रही है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है चुनाव आयोग चुनाव प्रचार में कुछ ढील देगा।