UP 1st phase voting: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 59 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। 7 चरणों में होने वाली वोटिंग में पहले चरण में जाटलैंड में वोटिंग होने जा रही है। जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उस ज्यादातर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटें हैं।
इसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन का खासा प्रभाव है, जोकि किसान आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभा रही थी। हालांकि जाटों के विरोध को देखते हुए, बीजेपी ने बड़ी संख्या में जाट उम्मीदवारों को यहां से टिकट दिया है। जबकि दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी यहां पर मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाए हुए हैं। 2017 के चुनावों में बीजेपी ने इन 59 सीटों में से 53 सीटें जीती थी। हालांकि इस बार आशंका जताई जा रही है कि बीजेपी को इस क्षेत्र में कुछ नुकसान हो सकता है। लेकिन बीजेपी ने आप अपने संगठन के बल पर इस नुकसान को काफी कम कर लिया है। हालांकि 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा की क्षेत्र के लोगों ने किस ओर वोट किया है।