Pakistan on Hijab row: हिजाब मामले में अभी तक पाकिस्तान के मंत्री और नेता सिर्फ बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन अब पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को इस पर संबंध में समन भेज दिया है।
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारतीय राजनीति को समन भेजा गया है साथ ही स्कूलों में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से रोकने की निंदा की है। इस समन में कहा गया है कि हिजाब विरोधी कैंपेन के प्रति पाकिस्तान गंभीर है।
इससे पहले पाकिस्तान के दो मंत्रियों शाह महमूद कुरैशी और चौधरी फवाद हुसैन ने हिजाब को लेकर भारत की आलोचना की है। हालांकि उनके बयानों का जवाब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दे चुके हैं। कुरैशी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। हालांकि पाकिस्तान में महिलाओं की मौलिक अधिकार कितने हैं, यह सभी को मालूम है पाकिस्तान में तो कई महिलाओं की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि उन्होंने अपनी आवाज उठाई। कई महिला पत्रकारों की भी हत्या पाकिस्तान में इसी वजह से हो चुकी है। पाकिस्तान में महिलाओं का शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है। वहां कट्टरपंथी महिलाओं को बुर्के के बिना बाहर निकलने पर तरह तरह से परेशान करते हैं। वहां महिलाओं पर बहुत सारी पाबंदियां भी हैं।