Hijab row update: हिजाब विवाद में जहां असदुद्दीन ओवैसी एक हिजाब वाली महिला के प्रधानमंत्री बनने के बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने महिलाओं की तुलना मोबाइल से कर दी है।
पठान ने एक टीवी कार्यक्रम में बहस के दौरान कहा कि, जिस तरह से हम अपने मोबाइल की स्क्रीन को बचाने के लिए उसपर स्क्रीन गार्ड लगाते हैं, तो उसी तरह हम अपनी महिलाओं को हिजाब पहनाएं तो इसमें किसी को क्या आपत्ति है।
इससे पहले भी कई मुस्लिम नेता महिलाओं के बुर्के और हिजाब की वकालत करते नज़र आ रहे हैं। कर्नाटक में मुस्लिम इलाकों में पोस्टर और बैनरों पर लिखा है कि हर कीमती चीज पर्दे में होती है। ऐसे में मुस्लिम महिलाओं की आज़ादी को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मुस्लिम नेताओं को हिजाब वाली किसी महिला को प्रधानमंत्री बनाने की हरसत रखने से पहले औवेसी को अपनी पार्टी की अध्यक्ष किसी महिला को बनाना चाहिए। साथ में नवाज़ पढ़ाना चाहिए। गुलाम तो तुमने महिलाओं को बनाया हुआ है।
महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा ने भी इसपर कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनैतिक पार्टी का प्रतिनिधि और एक पढ़ा लिखा इंसान महिलाओं की तुलना मोबाइल से कर रहा है। क्या ये अपने घर की औरतों को भी एक वस्तु की तरह देखते हैं।