Russia Ukraine conflict: अफगानिस्तान से अपनी फौजों को बाहर निकालने के बाद अब अमेरिका यूक्रेन मामले पर रूस को धमकियां देने में लगा हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर कहा है कि रूस अगले हफ्ते या अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
इससे पहले अमेरिका और नॉटो फोर्सेज ने रूस के यूक्रेन की सीमा से हटने के दावों को झुठा बताया था। साथ ही पहले 14 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने की बात कही थी। लेकिन उस दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया। लेकिन एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति ने दोहराया है कि रूस की सेना अगर हमला करती है तो उसे युद्ध झेलना पड़ेगा।
इससे पहले यूक्रेन ने कहा था कि रूस की सेना उसे हमला करने के लिए उकसा रही है। इसके साथ ही यूक्रेन से लोगों के निकालने की कोशिश लगातार चल रही हैं।