Terrorist Killed: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि अभी भी आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हुई है। इलाके में और आतंकवादी होने की आशंका है।
आतंकवादियों पर गोलीबारी शुरू करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें हथियार डालने के लिए कहा था। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इसके बाद मुठभेड शुरु हो गई इसमें एक आतंकवादी मारा गया।