5 year Jail to Lalu Yadav: चारा चोरी में लालू यादव को पांच साल की जेल

5 year Jail to Lalu Yadav: कभी बिहार से लेकर पूरे भारत में अपनी विशेष भाषा शैली से लोगों को हंसाने वाले राजनेता लालू प्रसाद यादव को झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.5 करोड़ की चारा फंड चोरी मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। सज़ा में लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह सज़ा सुनाई है। अब लालू को आगे बेल के लिए हाईकोर्ट में अपील करनी होगी। अगर उन्हें जमानत नहीं मिली तो उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। आरजेडी के मुखिया लालू को सजा मिलने के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है।

लालू को मिली सजा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्‍होंने तो चारा घोटाला का मुकदमा नहीं कराया था। बल्कि ये तो उन्हीं के लोगों ने ही कराया था। शिवानंद तिवारी की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि एक आदमी, जो आजकल लालू के साथ ही हैं, उन्हीं से पूछ लीजिए। उसी मुकदमें में कोर्ट में मामला चला, ट्रायल हुआ और सजा हुई। इसमें मैं क्‍या कहूं?

लालू यादव को सजा मिलने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सजा और 60 लाख के जुर्माने पर किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। ये तो होना ही था। उन्होंने कहा कि लालू की चार्जशीट पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के समय हुई थी और पहली सजा मनमोहन सिंह की सरकार के टाइम पर हुई। फिर भी फंसाने का राग अलापा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *