Nawab Malik: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई बम ब्लॉस्ट के बाद भागे अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी मनी लांड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें तीन मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है। मंत्री रहते हुए गिरफ्तार होने वाले वह महाराष्ट्र के पहले कैबिनेट मंत्री हैं। इससे पहले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को पद से इस्तीफा देने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
2022-02-24