UNSC meeting: यूक्रेन पर सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत मतदान से रहा बाहर

रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र परिषद की बैठक में भारत ने एक बार फिर मतदान से बाहर रहने का फैसला किया

मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल बैठक की

UNSC meeting: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले (Russian attack) के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की विशेष आपात सत्र की बैठक बुलाई। यह बैठक यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की आपात बैठक बुलाने को लेकर सदस्य देशों की वोटिंग () के लिए थी। जिसमें 11 मतों से पारित प्रस्ताव पर भारत (India) ने मतदान नहीं किया।

भारत के साथ साथ चीन (China) और UAE समेत कुल तीन देश मतदान से बाहर रहे। बैठक में कुल 11 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जबकि रूस ने इसके खि‍लाफ मतदान किया। इस विशेष सत्र में पांच स्थायी सदस्यों के साथ साथ 10 अस्थायी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

UNSC की दूसरी बैठक

इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक हुई थी इसमें भी भारत ने मतदान से बाहर रहने का फैसला लिया था। इस बैठक में रूस की सख्त आलोचना का प्रस्ताव लाया गया था। इस प्रस्‍ताव पक्ष में भी 11 देशों ने ही मतदान किया था, जबकि भारत, चीन और यूएई वोटिंग से बार रहे थे। जबकि रूस ने प्रस्ताव को रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *