Mukhtar Ansari son booked: अधिकारियों को धमकाने पर अब्बास अंसारी पर FIR

Mukhtar Ansari son booked: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी पर चुनाव (Election) के दौरान अधिकारियों को धमकाने पर एफ आई आर दर्ज हो गई है। अब्बास अंसारी एक चुनावी सभा में यह कहते नजर आ रहे थे, कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार आने पर वह 6 महीने तक उन अधिकारियों का हिसाब किताब करेंगे, जिन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

मुख्तार अंसारी फिलहाल जेल में है और योगी सरकार के राज में माफिया डॉन पर लगातार कार्रवाई होती रही है। अब्बास अंसारी ने इस चुनावी सभा में कहा था, कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने उन पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को लगभग धमकाने के अंदाज में कहा कि, जो यहां है, वह यहां ही रहेगा। पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के टिकट पर मुहर लगाया जाएगाइसके बाद अब्बास अंसारी पर मऊ के एसपी के आदेश पर आचार संहिता के उलंघघन पर मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *