RIP Shane Warne: दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में गिने जाने वाले आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। वो थाइलैंड छुट्टियों पर गया हुए थे, थाइलैंड के कोह समुई में अपने विला में बेहोश पाए गए। वार्न के मैनेजमेंट प्रबंधक की ओर जारी एक बयान में इसकी पुष्टि हुई। शेर्न वार्न महज 52 साल की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए। एक समय था कि वार्न का स्पिन के स्पिन के जादू ने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को भी डरा देता था।
शेन वार्न की घूमती हुई गेंदों ने विश्व क्रिकेट में स्पिन के मायने ही बदल दिए। अपनी एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचने वाली गेंदों का डर बल्लेबाज के चेहरे पर दिखने लगता था। उनकी एक गेंद को बॉल ऑफ सेंचुरी भी कहा जाता है। उनकी गेंदबाजी का अपना एक स्टाइल था, जोकि अब यादों में ही रह गया है।
शेन वार्न 13 सितंबर 1969 को विक्टोरिया (आस्ट्रेलिया) में जन्मे थे। उन्होंने 4 मार्च 2022 को दुनिया को अलविदा कहा। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 1992 से लेकर 2007 तक 15 सालों तक क्रिकेट खेली और इस दौरान उनका प्रदर्शन दांतों तले उंगलियां दबाने वाला रहा। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 145 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 708 विकेट हासिल किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 128 रन देकर 12 विकेट का रहा था। वो लंबे समय तक दुनिया में सबसे ज्य़ादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
वार्न ने अपने देश का प्रतिनिधित्व 194 वनडे मैचों में किया था और उन्होंने कुल 293 विकेट भी हासिल किए। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट रहा था। वहीं 73 टी20 मैचों में उन्होंने 70 विकेट हासिल किए थे।