PM Modi will speak to Ukraine President: फंसे हुए छात्रों के लिए बंधी उम्मीद

PM Modi will speak to Ukraine President: रूस और यू्क्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे हुए भारतीयों को निकालने और शांति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत करेंगे।

यूक्रेन में फंसे हैं भारतीय छात्र

यूक्रेन में भारतीय छात्रों और अन्य नागरिक फंसे हुए हैं। बड़ी संख्या में भारत ने इन छात्रों और नागरिकों को बाहर निकाल लिया है। लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में गोलाबारी के कारण भारतीय छात्र बंकरों में शरण लिए हुए हैं। ऐसे में इनका वहां से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है। युद्ध के चलते इनके पास खाने और पीने के लिए पानी भी नहीं बचा है और भयंकर सर्दी भी इन छात्रों को परेशान कर रही है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री का यूक्रेन से बात करना में ये मुद्दा प्रमुख हो सकता है। चुंकि रूस पहले ही भारतीय झंडे के साथ निकल रहे लोगों को रास्ता दे रहा है। ऐसे में अगर यूक्रेन भी मदद करता है तो बचे हुए भारतीय भी युद्ध वाले इलाके से निकल सकते हैं। यूक्रेन में लगभग 20 हज़ार भारतीय छात्र और अन्य नागरिक फंसे हुए थे। जिनमें से करीब 14 हज़ार को निकाल लिया गया है

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था। उसके बाद से रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों भारी गोलाबारी कर चुका है। साथ ही यूक्रेन के बड़े भूभाग पर रूस सैनिक पहुंच चुके हैं। युद्ध के चलते यूक्रेन के लाखों लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, प्रधानमंत्री मोदी से युद्ध को लेकर रूस के बातचीत कर मामला सुलझवाने के लिए आग्रह भी कर चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बात कर चुके हैं और शांति की अपील भी कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *