Results2022: पांच राज्यों की 690 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। एग्जिट पोल (Exit poll) के मुताबिक, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Election) के नतीजे आने के साथ ही सभी की निगाहें उत्तराखंड (Uttarkhand) और गोवा (Goa) पर होगी, जहां काफी करीबी मुकाबला है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच इन राज्यों में कड़ा मुकाबला है।
जहां अधिकांश एजिट पोल का मानना है कि उत्तर प्रदेश और मणिपुर में भाजपा के लिए यह आसान सफर है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के रूप में सत्ता में अप्रत्याशित बदलाव की संभावना है। पांच राज्यों – पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। जबकि सात चरणों के यूपी चुनाव 7 मार्च को समाप्त हुए थे, जबकि मणिपुर चुनाव दो चरणों में हुए थे – 28 फरवरी और 5 मार्च को। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान हुआ था।