Who is terrorist Latif: कांग्रेस की यूपीए सरकार ने ख़तरनाक आतंकवादियों को क्यों किया था रिहा?

Who is terrorist Latif: कंधार (Kandhar) में इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) के विमान आईसी814 (IC-814) को अगवा करने वाले आतंकियों ने आतंकी मौलाना मसूद अज़हर (Masood Azhar) के साथ साथ 34 अन्य ख़तरनाक आतंकियों की रिहाई की मांग की थी, इनमें से एक आतंकी “शाहिद लतीफ” भी था। लेकिन इस आतंकी को उस समय वाजपेयी सरकार (Vajpayee Government) ने छोड़ने से इंकार कर दिया था। जबकि मौलाना अज़हर के साथ साथ दो और आतंकियों को छोड़ा गया था।

कांग्रेस सरकार ने रिहा किए आतंकी

हैरानी का बात ये है कि 2010 में मनमोहन सिंह सरकार (Manmohan Singh Government) ने इस आतंकी के साथ साथ 28 आतंकियों को पाकिस्तान को गुडविल जेस्चर (Goodwill geseture) के तहत सौंप दिया था। पाकिस्तानी (Pakistani) आतंकी शाहिद लतीफ (Sahid Latif) को 1996 में जम्मू में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तानी आतंकी लतीफ को आतंकवाद और ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार किया गया था। जोकि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख सदस्य है। लतीफ के साथ करीब 20 अन्य आतंकियों और तस्करों को कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने रिहा कर दिया था और ये सभी वाघा बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान लौट गए थे। ख़ास बात ये है कि 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड यहीं आतंकी लतीफ निकला, जिसे यूपीए सरकार ने छोड़ दिया था। जबकि सेना और पुलिस ने बहुत ही मुश्किल से इस आतंकी को गिरफ्तार किया था। इस हमले में सेना के सात जवान मारे गए थे और लगभग 17 घंटे चले ऑपरेशन के बाद पांचों आतंकियों को मार गिराया गया था।

नटवर सिंह ने क्या कहा

इवेस्टिगेटर विजय पटेल के मुताबिक बाद में खुद पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह तक ने ये कहा था कि यूपीए सरकार में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) घुसी हुई थी। विजय पटेल ने इस बारे में और भी जानकारियां जुटाई हैं। हालांकि बड़ा सवाल ये उठता है कि जिस आतंकवादी को छुड़ाने के लिए कंधार विमान अपहरण जैसा कांड रचा गया था, उसे यूपीए सरकार ने इतनी आसानी से कैसे छोड़ दिया। जिसने बाद में भारत पर आतंकी हमले कराए।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *