The Kashmir Files: आठवें दिन कमाई का नया रिकॉर्ड

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया है। एक मध्यम फिल्म ने कमाई के मामले में ऐसे रिकॉर्ड बना दिया है, जोकि आजतक देश में सिर्फ बाहुबली2 ही बना सकी थी, जबकि बाहुबली 400 करोड़ रुपये की फिल्म थी और द कश्मीर फाइल्स सिर्फ 14 करोड़ रुपये में बनी है।
दरअसल किसी भी फिल्म के आठवें दिन की कमाई के मामले में इस छोटे बजट की द कश्मीर फाइल्स ने बाहुबली की बराबरी कर ली है। इस फिल्म ने आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, किसी फिल्म के रिलीज के आठवें दिन इतनी कमाई सिर्फ बाहुबली 2 ही कर पाई थी।

फिल्म बिजनेस जानकार तरुण आदर्श के मुताबिक कमाई के मामले में द कश्मीर फाइल्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने जहां पहले दिन मात्र 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वही आठवें दिन इसने दंगल (18.59 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है और बाहुबली-2 जैसे बड़ी फिल्म की बराबरी कर ली है। फिल्म ने अभी तक कुल मिलाकर भारत में 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जोकि आज तक किसी भी इतने छोटे बजट की फिल्म ने नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *