China corona update: चीन में कोरोना से हालत खराब, शंघाई मे भारतीय महावाणिज्य दूतावास से संपर्क टूटा

China corona update: दुनिया में जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन चीन में कोरोना (Coronavirus Cases in China) की तीसरी लहर अभी भी काबू में नहीं आ रही है। हालत ये है कि शंघाई में सख्त लॉकडाउन की वजह से वहां भारतीय महावाणिज्य दूतावास से संपर्क ही टूट गया है।  

सख्त प्रतिबंधों के बावजूद चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। चीनी सरकार ने बताया ने 12 अप्रैल को कोरोना के 25,141 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि लक्षण वाले 1189 मामले मिले हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों में चीन की जीरो कोरोना नीति की आलोचना पूरी दुनिया में हो रही है। चीन की सरकार इसका बचाव कर रही है। मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन की जीरो कोरोना नीति महामारी विरोधी प्रोटोकाल विज्ञान और विशेषज्ञों की राय को देखते अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर बनाई गई नीतियां WHO के सिद्धातों पर आधारित हैं।

शंघाई में सख्त लाकडाउन की वजह से हालात बहुत ही खऱाब हैं। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा है कि  शंघाई में लॉकडाउन की वजह से भारत के महावाणिज्य दूतावास से संपर्क टूट गया है। दूतावास ने कहा कि महावाणिज्य दूतावास शंघाई में व्यक्तिगत रूप से कांसुलर सेवाएं नहीं दे रहे हैं। दूतावास ने भारतीयों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *