UttarPradesh Yogi Sarkar: लोकसभा चुनावों से पहले बेरोज़गारी, कृषि और इंडस्ट्री के मुद्दों को दूर करेंगे योगी

UttarPradesh Yogi Sarkar: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Vidhansabha Election) में जीत के बाद से ही बीजेपी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों (UP Loksabha Election) को देखते हुए तैयारियों में लग गई है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने साल 2024 में लोकसभा चुनावों को देखते हुए राज्य में अगले दो सालों की रणनीति तैयार कर ली है। योगी सरकार अगले दो सालों में बेरोज़गारी (Unemployment), कृषि (Agriculture) और इंडस्ट्री (Industry) के लिए कई बड़े कदम उठाने जा रही है।

सरकार ने पांच सालों के लिए जारी बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र (Lok Kalyan Sankalp Patra) को जीत का मंत्र मानकर उसे दो सालों में पूरा करने की रणनीति बनाई गई है। हालांकि पांच सालों के काम दो सालों में करना आसान नहीं है। कुल वादों में से  कुछ वादे योगी सरकार अगले दो वर्ष में पूरे कर गई तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सामने उत्तर प्रदेश में शायद ही कोई विकल्प दिखे।

केंद्र की मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, दोनों ने ही अपने शासन के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ को अपना ध्येय वाक्य बनाया है। 2014 के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में और फिर 2017 के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसी नारे के साथ जीती है।  विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र यानि “लोक कल्याण संकल्प पत्र” जारी किया था।

पार्टी ने हर वर्ग के मतदाता के हिसाब से वादे किए थे, जिसमें महिला, युवा और गरीब के लिए विशेष कार्यक्रम उसमें बनाए गए थे। औद्योगिक विकास, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी अलग अलग कार्यक्रम संकल्प पत्र में रखे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *