Jhagirpuri Riots in SC: जहांगीरपुरी दंगों की जांच NIA से कराने को याचिका

Jhagirpuri Riots in SC: जहांगीरपुरी में हुए दंगों की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) https://www.nia.gov.in/ के हवाले करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। इस याचिका में देश में दंगों की साजिश को बेनकाब करने के लिए जांच NIA को देने के अपील की हुई है। देश में पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं के त्यौहारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, ऐसे समय में जहांगीरपुरी के दंगों की जांच एनआईए से कराने की याचिका काफी महत्वपूर्ण हैं। याचिका में कहा गया है कि दंगाईयों के लिंक ISIS और अन्य आतंकी संगठनों के साथ हैं, इसलिए इस केस की जांच NIA को दी जानी चाहिए। हालांकि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को दे चुकी है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम को हनुमान जयंति की शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने भारी पथराव कर दिया था, साथ ही कई राउंड गोलियां भी शोभायात्रा में शामिल लोगों पर चलाई गई थी। इससे पहले रामनवमी की शोभायात्राओं पर भी इसी तरह का पथराव देश के कई राज्यों में हुआ था। इसको हिंदुओं के त्यौहारों को रोकने के लिए एक बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें PFI का बड़ा रोल सामने आ रहा है। इसको देखते हुए जहां PFI पर बैन लगाने की बात चल रही हैं, वहीं पूरे मामले की जांच किसी राष्ट्रीय एजेंसी से कराए जाने के लिए कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *