Shri Amarnath Yatra: यात्रा से पहले आतंकी जमा कर रहे हैं हथियार, सेना ने पकड़ा जखीरा

Shri Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ पर हमले के लिए आतंकियों की तैयारियों पर सेना ने पानी फेर दिया है। कुपवाड़ा पुलिस और सेना ने हाजम मोहल्ला टड करनाह इलाके में सघन तलाशी अभियान में हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। जिसपर आगे की जांच चल रही है।

श्री अमरनाथ की वार्षिक यात्रा से पहले पकड़े गए इस बड़े जखीरे से संकेत मिलते हैं कि आतंकी संगठन यात्रा को लेकर बड़ी साजिश रच रहे हैं। लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट ने इसको लेकर धमकी भरा पत्र भी लिखा है, जोकि इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। हालांकि सुरक्षा बलों ने श्रद्धालुओं को बिना डर यात्रा पर आमंत्रित किया है।

सुरक्षा बलों के इतनी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद करना, इस बात का संकेत है कि आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर इन हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के काम में लगे हुए थे। समय रहते सही सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की कार्रवाई ने आतंकी मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

वहीं डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुलिस और सेना को बधाई देते हुए इसी तरह की सतर्कता रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमारी थोड़ी सी लापरवाही आम जनता के लिए महंगी साबित हो सकती है।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें हाजम मोहल्ला में संदिग्ध गतिविधियों की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना और पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जिसमें सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग मिला, इसमें 10 पिस्तौल, 17 पिस्तौल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद  थे। इन हथियारों की मूवमेंट से साफ है कि आने वाले दिनों में आतंकियों ने ओवर ग्राउंड वर्करों की मदद से हमले तेज करने की योजना बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *