Bulldozer in Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jhangirpuri) में बुलडोजर एंगल (Bulldozer) आने के बाद मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। उत्तरी नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation – MCD) ने जिस सी ब्लॉक में शोभायात्रा पर पथराव किया, वहां अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरु की है और इसके लिए बुलडोजर और पुलिस (Police) का बंदोबस्त किया गया है। कई लोग इस दंगाईयों का इलाज बता रहे हैं। वहीं बीजेपी ने इसपर मुस्लिम नेताओं के “बेचारा पॉलिटिक्स” खेलने का आरोप लगाया है।
दरअसल जहां जहां बुलडोजर चला है, वहां दंगाईयों ने शांति कायम कर ली है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उत्तर प्रदेश है। जहां योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर ने राज्य में दंगों को शांत करा दिया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में दंगाइयों और माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था का राज कायम हो गया है। इसी वजह से ही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को लोगों ने बंपर वोट भी दिया है। इसको देखते हुए रामनवमी की यात्रा पर पथराव करने वाले अवैध कब्जाधारियों के मकानों पर भी खरगौन शिवराज सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया था।
उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में हिंदुओं की शोभायात्रा पर पथराव करने वालों के अवैध कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर भेज दिए थे। दिल्ली में बीजेपी ने एमसीडी की इस कार्रवाई का जहां स्वागत किया है, वहीं अस्सुद्दीन औवेसी और अमानतुल्ला ख़ान जैसे मुस्लिम नेताओं पर बेचारा पॉलिटिक्स करने आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि दंगा होने के बाद अब आम आदमी पार्टी और अन्य मुस्लिम पार्टियां बेचारा पॉलिटिक्स खेल रही हैं।