Riots planing in Maharashtra: राजस्थान से महाराष्ट्र में कौन करा रहा है हथियारों की सप्लाई?

Riots planing in Maharashtra: महाराष्ट्र के धुले जिले में पुलिस (Maharashtra Dule Police) ने मोहम्द शरीफ और उसके तीन साथियों से 89 तलवारें और एक खंजर पकड़ा किया है। जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा तो ये इतनी सारी तलवारें लेकर ये एक एसयूवी में कहीं जा रहे थे। इतने हथियार पकड़े जाने के बाद महाराष्ट्र में हिंदुओं को निशाना (Hindus are target in Maharashtra) बनाए जाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि दंगे फैलाने के लिए इन तलवारों को लाया गया है। पुलिस की एक टीम ने शिरपुर इलाके में सोंगीर फाटा के पास संदिग्ध वाहन का पीछा किया। यह वाहन मुंबई से 300 किलोमीटर दूर धुले शहर की तरफ जा रहा था। धुले के पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार पाटिल के मुताबिक तलाशी के दौरान पुलिस को एसयूवी के अंदर से 89 तलवारें और एक खंजर मिला, जिसमें चार लोग सवार थे।
नाम शरीफ और काम हथियारों का
एसपी ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों- मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शफीक (35), शेख इलियास शेख लतीफ (32), सैयद नईम सैयद रहीम (29) और कपिल दाभाडे (35) को इस गाड़ी से गिरफ्तार किया है, ये सभी जालना जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सोंगिर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर की गई है।

इतनी बड़ी संख्या में तलवारें और खंजर बरामदगी के बाद बीजेपी नेता राम कदम ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता ने कहा, ‘महाराष्ट्र में दंगे कौन कराना चाहता है? राजस्थान की कांग्रेस वाले जालना से 90 शस्त्र महाराष्ट्र भेजे जा रहे थे। महाराष्ट्र धुले से बरामद में हथियारों का जखीरा, पकड़ा गया है, क्या कांग्रेस दंगों के इस षड्यंत्र में शामिल है? क्या ठाकरे सरकार इसकी जड़ तक जाकर जांच करेगी?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *