Power Crisis and AAP: बिजली के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की सरकारें लगातार झूठ बोलकर देश में अफरातफरी का माहौल बनाने में लग गई हैं। इसी तरह का माहौल आम आदमी पार्टी के दिल्ली मंत्रियों ने कोरोना की दूसरी लहर के समय ऑक्सीजन के लिए मचाया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने तो मेट्रो (Delhi Metro) और अस्पतालों (Hospitals) में भी बिजली संकट की चेतावनी दी है। उन्होने कहा था कि देश में भारी बिजली संकट (Power Crisis in Country) है और हम दिल्ली में किसी तरह मैनेज किए हुए हैं। दिल्ली सरकार ने अपने एक बयान में कहा था कि उंचाहार (Unchahar Plant) और दादरी प्लांट (Dadri Power Plant) से पावर सप्लाई में समस्या की वजह से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बिजली की किल्लत हो सकती है।
इसके बाद एनटीपीसी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के झूठ से पर्दा हटा दिया, कंपनी ने कहा कि दादरी और ऊंचाहार प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं और दोनों के पास पर्याप्त कोयला है। साथ ही आयातित कोयला भी मंगाया गया है।
इसपर दिल्ली बीजेपी ने कहा कि लगता है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनके लोगों में पैनिक खड़ा करने की आदत हो गई है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि वो कहते हैं कि दिल्ली में मेट्रो भी बंद करनी पड़ेगी, लेकिन एनटीपीसी ने सच्चाई बता दी है।
इससे पहले भी आम आदमी पार्टी का बिजली संकट पर एक बड़ा झुठ पकड़ा गया था। आम आदमी सरकार के सांसद राघव चड्डा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कोयले की कमी को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस तरह की किसी मुलाकात पर कहा कि आम आदमी पार्टी झुठ बोलने की आदि है। वो लगातार झुठ फैलाते हैं। वो मेरा नाम लेकर कह रहे हैं कि मुझसे मिले। जबकि वो मुझसे कभी मिले ही नहीं।