CBI Raid on NGO: देश तोड़ने के लिए विदेशों से पैसा ले रहे एनजीओ पर सीबीआई की रेड

CBI Raid on NGO: स्वयंसेवी संगठनों के नाम पर विदेशों से गैर कानूनी तौर पर चंदा उगाह (NGO Illegal funding) रहे एनजीओ के खिलाफ गृह मंत्रालय (Home Ministry action on NGO) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को इस मामले में गृह मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। इन अधिकारियों ने एफसीआरए (FCRA) मामले में कुछ गोपनीय जानकारी इन एनजीओ तक पहुंचाई थी। सीबीआई ने इस एफसीआरए मामले में 40 स्थानों पर रेड की है और 14 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी, एनजीओ के रिप्रेसंटेटिव और बिचौलिये शामिल हैं।

Theekhabar ने इन एनजीओ पर पहले भी लिखी थी ख़बर

#NGOFundsExclusive: विदेशों से चंदा मांगने के लिए क्यों परेशान हैं NGOs

देश में गैरकानूनी तरीके से एफसीआरए के नाम पर बड़ा मोटा पैसा आ रहा है। जोकि ज्य़ादातर धर्मांतरण (Fund for Religious conversion), प्रोजेक्ट रोकने और अराजकता फैलाने वाले तत्वों को मदद के तौर पर दिया जा रहा है। देश में सालाना एनजीओ इंडस्ट्री को 20 हज़ार करोड़ रुपये से ज्य़ादा का विदेशी चंदा मिलता है।

गृह मंत्रालय ने पहले भी ऐसे बहुत सारे एनजीओ का एफसीआरए लाइसेंस रद्द किया था। लेकिन इनमें से बहुत सारे एनजीओ गृह मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अभी भी काम कर रहे थे। साथ ही कुछ अति गोपनीय जानकारी इन एनजीओ और बिचौलियों को दे रहे थे। इनमें से कई एनजीओ देश में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बसाने के काम में लगे हुए हैं। यही एनजीओ इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक गए हुए हैं।  

जानकारी के मुताबिक लाइसेंस बड़ी संख्या में इस तरह के एनजीओ को ग्रे लिस्ट में डाला था, लेकिन गृह मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने दलालों के जरिए इस ग्रे लिस्ट वाले एनजीओ की झुठी जानकारी को सही करार दिया और इनको दोबारा लाइसेंस भी दे दिया। इस पूरे मामले में मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह को भी जानकारी दी है

इस मसले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्रालय की ओर से सीबीआइ में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

सीबीआइ के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों को दलालों के साथ रंगे हाथों पैसे लेते भी पकड़ा है। इसके साथ ही अभी तक दो करोड़ रुपये के हवाला से लेने के सुबूत भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, चेन्नई, कोयंबटूर और मैसूर के साथ साथ 40 स्थानों पर रेड हुई है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *