China: पैंगोग झील पर एक पुल बना रहा है चीन, सैटलाइट पिक्चर्स से हुआ खुलासा

China bridge on Pangong lake: चीन लगातार भारत से लगती हुई सीमा पर आक्रमक नीति अपना रहा है। चीन पूर्वी लद्दाख (Eastren Ladakh) में रणनीतिक रूप से अति महत्वपूर्ण पैंगोंग झील के आसपास उसके कब्जे वाले क्षेत्र में एक दूसरा पुल बनाने में लगा है। अगर ये पुल बन जाता है तो यह चीनी सेना (PLA) को इस क्षेत्र में अपने सैनिकों को जल्द पहुंचाने में मददगार साबित होगा है। उपग्रह की तस्वीरों और इस घटनाक्रम के जानकार लोगों ने यह जानकारी दी।

पिछले दो सालों से अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के सामने भारतीय सेना खड़ी हुई है। चीन के आक्रामक रवैये की वजह से दोनों देशों के बीच बातचीत में गतिरोध बना हुआ है । इस नए निर्माण को लेकर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उपग्रह से दिखी तस्वीरें

चीन की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन ने ट्विटर पर नए निर्माण की उपग्रह से ली गईं तस्वीरें जारी की है। चीन ने हाल ही में इलाके में पहले पुल को तैयार कर लिया है। नया पुल वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से बस 20 किलोमीटर अधिक दूर ही बनाया गया है।

साइमन ने सोशल मीडिया पर बताया कि पहले पुल के साथ साथ एक बड़ा पुल और तैयार हो रहा है, इस पुल के बनने से चीन झील के ऊपर (सेना की) बड़ी/भारी गाड़ियों के साथ आ सकता है। साइमन की पोस्ट की गईं उपग्रह तस्वीरों में दिखाया गया है कि पुल एक साथ दोनों तरफ से तैयार हो रहा है। इस पुल के बनने के बाद चीन की सेना रुडोक इलाके से पैंगोंग झील के पास एलएसी तक आसानी से और जल्द ही पहुंच सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *