Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी सैनिकों के साथ लाइन ऑफ ऑफ कंट्रोल पर हुई झड़प पर कहा है कि अगर उस झड़प का पूरा सच सामने आ जाएगा तो हर भारतीय का सीना गर्व से फूल जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस झड़प पर ज्यादा कुछ बता नहीं सकते। वहां जिस तरह से हमारी सेना ने साहस दिखाया था और एक तरह से करिश्माई काम किया था। रक्षा मंत्री के मुताबिक उस झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीन को मुहतोड़ जवाब दिया था।
LAC : अपने सैनिकों को पीटता देख चीन ने भारत के सैनिकों को नसीहतें देना शुरू किया
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिनके चलते रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच भारतीय नागरिक आसानी से घर वापस आ सके हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री का कमाल था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय छात्रों के निकलने तक का युद्धविराम किया था।