Arrest Zubair: पिछले कुछ सालों से लगातार फेक्ट चेकिंग (Fact checking) के नाम पर एकतरफा ख़बरों की जांच करने वाले मोहम्मद जुबैर (Md. Zubair) को गिरफ्तार करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल रहा है। मोहम्मद जुबैर पर एक बच्ची की फोटो शेयर करने पर पुलिस पहले भी एफआईआर कर चुकी है। साथ ही गाज़ियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ हुई ज्यादती पर भी हिंदुओं को घसीटने की झुठी ख़बर फैलाने पर भी मामला दर्ज है। ऐसे में एक विडियो शेयर करने पर अल्ट न्यूज नाम से एक वेबसाइट चलाने वाले जुबैर पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है। कल एक टीवी चैनल पर ज्ञानवापी (Gyanvapi Campus) मामले में बहस का एक विडियो शेयर करते हुए मोहम्मद जुबैर ने लिखा कि इससे दंगा भड़क सकता है।
उनके टीवी पर एक क्लिप के सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बीजेपी प्रवक्ता नूपूर शर्मा को सोशल मीडिया पर लगातार जान से मारने और बलात्कार की धमकियां मिल रही है। मोहम्मद जुबैर इससे पहले भी इसी तरह से एक पिता और बच्ची की तस्वीर पोस्ट कर चुके हैं। जिसके बाद उस बच्ची को बलात्कार तक की धमकियां मिली थी, बाद में इस मामले में जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज भी हुआ था।
ठीक इसी तरह के मामले में जुबैर के इस विडियो के शेयर करने के बाद नूपूर शर्मा को रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लिहाजा मोहम्मद जुबैर को इस मामले में गिरफ्तार करने की आवाज लगातार उठ रही हैं।
इससे पहले मोहम्मद जुबैर ने बिहार में गंडक नदी पर नये पुल के बह जाने की झूठी ख़बर भी सोशल मीडिया पर चलाई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने मोहम्मद जुबैर की ख़बर को सार्वजनिक तौर पर झूठा बताया था।