AAP Health Ministers: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंघला की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Satyendar Jain) को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
ED ने जैन को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पिछले महीने ही ईडी ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क भी कर ली थी। इस मामले को दिल्ली के केजरीवाल के पूर्व साथी और अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा उजागर किया था और ईडी को इसकी शिकायत की थी।
साल 2018 में ईडी ने इस केस में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मंत्री जैन से पूछताछ की थी। दरअसल मामला कैश को हवाला के जरिए कोलकाता भेजा गया था, जहां से वो जैन और उनके परिवार की शैल कंपनियों में वापस आ गया।
सतेंद्र जैन और उनके परिवार की कंपनियों अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफोसॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में ये पैसा आया था। इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में स्वाति जैन, सुशीला जैन, अजीत प्रसाद जैन और इंदु जैन की संपत्तियों को भी एजेंसी ने कुर्क कर लिया गया था।
ईडी ने एक बयान में कहा गया था कि, ईडी को जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। जांच में जानकारी मिली है कि सत्येंद्र जैन की इन कंपनियों को कुछ शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये मिले थे। हवाला रूट के जरिये कोलकाता में कुछ एंट्री ऑपरेटरों को ये कैश ट्रांसफर किया था। कैश के बदले इन एंट्री ऑपरेटरों ने शैल कंपनियों से यह रकम जैन की कंपनियों में ट्रांसफर कर दी, यानि ब्लैक के पैसे को व्हाइट कर दिया। इस कालेधन से जैन और उसके परिवार ने दिल्ली और उसके आसपास खेती की ज़मीन खरीदी।
आम आदमी पार्टी की सरकारों से स्वास्थ्य मंत्री
पंजाब के बाद दिल्ली में भी स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी होने पर आम आदमी पार्टी ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस गिरफ्तारी पर जांच पूरा हुए बिना कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है।