अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती और उसके भाई शोविक चक्रबर्ती की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है। मुंबई में कोर्ट ने इन दोनों को जमानत देने से इंकार कर दिया है। जेल मै रिया की अपील खारिज होते ही वो रोने लगी रिया और उसके भाई को ड्रग्स से संबंधित मामलों में गिरफ्तार किया गया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई जांच में पाया गया कि रिया चक्रबर्ती और उसका भाई ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त है। लिहाजा दोनों को नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। सुशांत की मौत को एक बड़ा तबका आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मानकर चल रहा है। इसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामले में एफआईआर कर ली थी। लेकिन मुंबई पुलिस के साथ तनातनी की वजह से मामला सीबीआई के पास चला गया था। जहां रिया और उसके परिवार से पूछताछ हो रही थी। इस दौरान ये भी पता चला कि रिया खुद भी ड्रग्स लेती हैं और शोविक कुछ लोगों को ड्रग्स सप्लाई भी करता है। इसके बाद मामला नारकोटिक्स ब्यूरो को दे दिया गया था।
इससे पहले लगातार तीन दिनों से रिया के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले ब्यूरो ने रिया के भाई को ड्रग्स सप्लाई के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में रिया और उसके भाई के अलावा गोवा के कुछ बड़े ड्रग्स पैडलर्स का नाम भी सामने आ रहे हैं। खासकर देश के सबसे बड़े ड्रग सरगना कैलाश राजपूत का नाम भी सामने आ रहा है। नारकोटिक्स ने कुछ ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया था। आज नारकोटिक्स ब्यूरो के समन के बाद रिया नारकोटिक्स के दफ्तर में पूछताछ के लिए तीसरी बार पहुंची थीं।