मुंबई से वापस हिमाचल प्रदेश लौटने से पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) पर हमला बोला है। आज मुंबई से मनाली के लिए रवाना होने पहले Kangna ने अपने ट्विट में कंगना ने अपना मुंबई के POK से तुलना वाला बयान दोहराया।
मुंबई से मनाली (Manali) रवाना होने से पहले कंगना ने एक ट्वीट में लिखा- भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं, मेरे चारों ओर सतर्क सुरक्षा थी, कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।
एक दूसरे ट्विट में कंगना ने ने लिखा- जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं! चूंकि कल ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में कंगना को नट बोला गया था। ऐसे में सामना में लिखे लेख का जवाब दे देते हुए कंगना ने एक बार फिर शिवसेना के खिलाफ कड़े तेवर अपना लिए हैं।
इससे पहले कंगना और शिवसेना के नेताओं के बीच लड़ाई छिड़ गई थी। जहां शिवसेना ने ख़ासकर संजय राउत ने कंगना पर लगातार हमले किए और तो और संजय ने तो कंगना को हरामखोर तक बोल दिया था। इसके बाद बीएमसी ने कंगना का दफ्तर भी तोड़ दिया था।
2020-09-14