PGI-Rohtak : नर्सिंग कालेज के एक लेक्चरर ने जहर खा कर की आत्महत्या

झज्जर रोड़ के नजदीक सुनसान जगह मिला उन्ही ही कार में शव,

पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट भी मिला

मृतक की पहचान डॉ प्रमोद निवासी राजगढ़ राजस्थान के रूप में हुई,

पुलिस कर रही है मामले की जांच

एफएसएल टीम ने भी किया मौके का मुआयना

शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा

रोहतक पीजीआई के नर्सिंग विभाग के प्रोफेसर ने झज्जर रोड के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली डॉ का शव उसी की कार में मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें डॉक्टर ने अपनी मौत की वजह परेशानी बताया है। सुसाइड नोट में किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।

राजस्थान के रहने वाले डॉ प्रमोद रोहतक पीजीआई में नर्सिंग विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। आज शाम उनकी गाड़ी में ही हूं उनका शव झज्जर रोड बाईपास के पास एक सुनसान खाली जगह पर मिला। गाड़ी में कुछ सल्फास के पाउच भी पड़े हुए थे। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉक्टर ने जहर खाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेवार भगवान है और काफी दौड़-धूप करने के बाद भी वह कुछ हासिल नहीं हो पाया। सुसाइड नोट में उसने अपनी दो मासूम बेटियों का भी जिक्र किया है जो भविष्य में उसका नाम रोशन करेगी। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट सार्वजनिक नहीं किया है।

घटनास्थल पर पहुंचे शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना कि जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति को मौत के लिए आरोपी नहीं बताया गया है। फिर भी वह मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *