Astrology. Todays Horoscope

4 अक्टूबर, रविवार को अश्विनी नक्षत्र होने से आनंद नाम का शुभ योग बन रहा है। इसके साथ ही सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से हर्षण नाम का एक और शुभ योग दिनभर बना रहेगा। सितारों की इस शुभ स्थिति से कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

 मेष (Aries)

आर्थिक मामलों को निपटाने के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। समाजसेवी संस्थाओं में कुछ चैरिटी करेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परंतु ध्यान रखें कि कभी-कभी आपका ही शंकालु स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएगा। दिखावे जैसी प्रवृत्ति से बचें। कार्यक्षेत्र संबंधी अपनी योजनाएं व गतिविधियां किसी के समक्ष जाहिर ना करें। नौकरी में आज किसी अफसर के साथ संबंध खराब हो सकते हैं, कुछ समय अकेले में भी व्यतीत करें।
वृष (Taurus)

लंबे समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। विशिष्ट लोगों के साथ लाभदायक संपर्क बनेंगे जिससे आपकी विचार शैली में भी नयापन आएगा। छात्रों को किसी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा का उचित परिणाम प्राप्त होगा। परंतु किसी व्यक्ति पर बहुत अधिक भरोसा करना भी नुकसान दे सकता है। कोई भी कार्य करने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह विचार करें। व्यापार संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार का निवेश ना करें क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान और सिरदर्द जैसी शिकायत रह सकती हैं।

 मिथुन (Gemini)

दिन का अधिकतर समय रोचक साहित्य व ज्ञानवर्धक कार्यों में व्यतीत होगा। इन बातों का सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। भावनाओं में आकर जरूरतमंद मित्र को पैसे ना दें। क्योंकि वापसी मिलने की संभावना नहीं है। और आपको आर्थिक दृष्टि से परेशानी हो सकती हैं। व्यवसाय में किसी और की गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऑफिस संबंधी फाइलों और दस्तावेजों को संभालकर रखें।
कर्क (Cancer)

अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करने में ऊर्जा लगाएं। यह संपर्क आपके लिए उन्नति के नए मार्ग खोल सकते हैं। कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से भी मन प्रसन्न रहेगा। घर में मेहमानों का आगमन होने से उत्सव का सा माहौल रहेगा। कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन और तनाव आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार का निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती हैं। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। विवाहित जीवन मधुर रहेगा। प्रेमी/प्रेमिका आपसी संबंधों को संभालकर रखें। क्योंकि अकारण ही किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है।
सिंह (Leo)

जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया आपके विश्वास हो और आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा तथा काम में भी मन लगेगा। किसी प्रिय वस्तु के मिलने से या मन मुताबिक बात हो जाने से बहुत अधिक प्रसन्नता भी बनी रहेगी। अपने ऊपर काम का अधिक बोझ ले लेना आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है। और काम भी समय पर पूरे नहीं होंगे। कर्मचारियों और सहयोगियों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखें। क्योंकि किसी की जरा सी गलती आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष ज्यादा शेयर ना करें।

कन्या (Virgo)

आज आप अपने दिमाग और कार्य क्षमता से लाभ के नए मार्गो को पाने में सक्षम रहेंगे। अपने कर्म तथा भाग्य पर विश्वास रखें। अचानक ही कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपकी उन्नति में सहायक रहेगी। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। जिसकी वजह से कुछ चिंता जनक वातावरण बना रहेगा। साथ ही पैतृक संपत्ति संबंधी बंटवारे की भी बात उठने की आशंका है। बहुत अधिक दिमागी कार्य करने की वजह से सिर दर्द, माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती हैं।

तुला (Libra)

इस समय आपका भाग्य प्रबलता से आपका साथ दे रहा है। परंतु समय का भरपूर सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है। आपका अपने काम के प्रति समर्पण तथा कुछ विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बना रहे हैं। कोई भी महत्वपूर्ण वार्तालाप करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें क्योंकि कोई ऐसी बात आपके मुंह से निकल सकती है जिसके लिए बाद में आपको पछतावा रहेगा। बेहतर रहेगा कि कोई भी महत्वपूर्ण मीटिंग स्थगित ही कर दें। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।

 वृश्चिक (Scorpio)

आज महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात तथा सामाजिक सक्रियता का दायरा बढ़ाएं। इससे आपको सफलता संबंधित कुछ नई बातें सीखने को मिलेंगी। समय की गति पूर्णतः आपके पक्ष में है। आज आप जो भी कार्य करना चाहते हैं वह समय पर पूर्ण होगा। परंतु किसी भी प्रकार की वाद-विवाद की स्थिति को उत्पन्न ना होने दें। क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव आपके ही मान-सम्मान पर पड़ेगा। अनुचित तथा बिना मतलब के कार्यों में समय व्यर्थ हो सकता है। अपना धैर्य बनाकर रखें। सोशल मीडिया तथा बाहरी लोगों के साथ समय बर्बाद बिल्कुल ना करें। नौकरी में माहौल तथा परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। वायु विकार जैसी परेशानी रहेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।

 धनु (Sagittarius)

संतान के कैरियर व शिक्षा संबंधी किसी चिंता का समाधान होने से राहत महसूस होगी। आपका अपने कर्म के प्रति अधिक विश्वास रखना आपके लिए हितकर ही रहेगा। संपत्ति के बंटवारे संबंधी कोई कार्य भी किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। भावना तथा उदारता में लिए गए निर्णय नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसलिए अपनी इस कमजोरी पर विजय हासिल करना अति आवश्यक है। अत्यधिक गुस्सा आपके स्वास्थ्य तथा कार्यों मे हानि का कारण बन सकता है। इसलिए धैर्य बनाकर रखना जरूरी है।
किसी को भी पैसा उधार ना दें, क्योंकि डूबने की आशंका है। साथ ही निवेश संबंधी कार्यों में रुचि ना लें। जोड़ों में दर्द जैसी समस्या दोबारा उठ सकती है। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।

 मकर (Capricorn)

आज आपका विवेक व चतुराई से काम लेना आपके लिए उन्नति दायक साबित होगा। अचानक से किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से सभी को प्रसन्नता मिलेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से वे तनावमुक्त महसूस करेंगे। कुछ समय से आपको आगाह किया जा रहा है कि अपने शंकालु स्वभाव में परिवर्तन लाएं। और शांतिपूर्ण तरीके से स्थितियों पर विचार विमर्श करें। किसी पैतृक संपत्ति संबंधी मसले को लेकर भी तनाव रह सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु वर्तमान परिस्थितियों से अपना बचाव करना आवश्यक है।

कुंभ (Aquarius)

आप पूरे परिश्रम तथा मनोयोग द्वारा आज की दिनचर्या को व्यवस्थित रखने तथा कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। राजनैतिक संपर्क भी मजबूत होंगे। मन में किसी नकारात्मक बात को लेकर शक की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से मानसिक स्थिति कुछ डावांडोल रहेगी। परंतु ध्यान रखें कि यह सिर्फ वहम ही है। इससे निकलने के लिए सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में रहें। अपनी घरेलू परेशानियों तथा नकारात्मक विचारों को व्यापार पर हावी ना होने दें। कुछ बाहरी आर्डर भी मिलेंगे। जिसे समय पर पूरा करना आपके लिए और उपलब्धियां तैयार करेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों में भी कोई बड़ी डील हो सकती हैं।
मीन (Pisces)

घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने संबंधी योजनाएं बनेंगी। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज उसे पूरा करने के लिए मेहनत करें, सफलता हासिल होगी। आध्यात्मिक तथा धर्म-कर्म संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा। संतान की कोई नकारात्मक बात पता चलने से मन व्यथित रहेगा। परंतु समस्याओं को गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें। इससे आप अवश्य ही सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। हल्की-फुल्की खासी, जुकाम जैसी समस्या महसूस से सकती है। अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *