TikTok: Pakistan ने भी लगाया बैन

दुनियाभर में लगता है टिकटॉक (TikTok) को बैन करने की मुहिम छिड़ गई है। भारत (India) और अमेरिका (America) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) जैसे देश ने भी इस चाइनीज (Chinese) ऐप को बैन कर दिया गया है, जोकि चीन का दोस्त मुल्क है। जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण (Pakistan Telecommunication Authority) ने चीन के इस ऐप को ब्लॉक कर दिया है। पाकिस्तान में इस एप को लेकर लंबे समय से अश्लीलता की शिकायतें आ रही थी। जिसको इमरान खान सरकार लंबे समय से इग्नोर कर रही थी। लेकिन अब ज्य़ादा दबाव के बाद पाकिस्तान सरकार ने इसको बैन कर दिया है।

दरअसल पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण को इस ऐप पर काफी अश्लील सामग्री मिल रही थी। इसकी शिकायत पाकिस्तान के मौलवी कर रहे थे। देश का कट्टरपंथी धड़ा भी इसको बैन करने की वकालत कर रहा था। इसके बाद प्राधिकरण ने टिकटॉक को चेतावनी दी थी। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा था कि इस प्लेटफॉर्म की सामग्री का ‘समाज और खासतौर पर युवाओं पर बहुत ही नकारात्मक असर’ पड़ सकता है। हालांकि इस ऐप को बैन करने के पीछे कट्टरपंथी संगठनों की नाराजगी है। इसी की वजह से पाकिस्तान सरकार ने चीन के इस ऐप को बैन कर दिया।

जानकारों की मानें तो कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान सरकार इस ऐप को बहाल भी कर सकती है। PTA (Pakistan Telecommunication Authority) ने कहा है कि अगर टिकटॉक से वल्गैरिटी वाली सामग्री रिमूव होती है तो अथॉरिटी बैन के फैसले पर दोबारा विचार करेगी।  गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सूचना मंत्री शिबली फराज (Shibli Faraz) ने बताया था कि टिकटॉक को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान इसकी कंपनी से बात कर चुके थे। लेकिन फिर भी इसपर से अश्लील सामग्री नहीं हटाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *