भारत (India) में अब जल्दी ही रूसी (Russia) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पुतनिक-5 क्लिनिकल (Sputnic-5)ट्रायल (Trials) जल्द हो जाएंगे। रूस में आम लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन के ले डॉ. रेड्डीज़ को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंजूरी दे दी है। हालांकि दुनियाभर में इस वैक्सीन के प्रभावी होने को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े किए गए थे। इसी वजह से भारत में इस वैक्सीन को लांच करने से पहले दोबारा से क्लीनिकल ट्रायल किए जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि वैक्सीन के आवेदन के 6 दिन के भीतर ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) इसको मंजूरी दे दी। हालांकि इससे पहले कंपनी के आवेदन को कुछ कमियों की वजह से लौटा दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, इस वैक्सीन का परीक्षण बहुत कम लोगों पर किया गया है। रूस में तो दूसरे चरण के बाद ही इसको लांच कर दिया गया था। इसलिए ही विशेषज्ञ समिति (SEC) ने इसको दूसरा ट्रायल दोबारा से करने के लिए कहा है। डॉ रेड्डीज और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) ने कहा है कि इस ट्रयल में सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मक अध्ययन किया जाएगा।
भारत में कोरोना को लेकर करीब तीन वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल चल रहे हैं। इसमें ऑक्सफोर्ड-सीरम की वैक्सीन अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही इसके ट्रायल के आंकड़े आ जाएंगे। फिर उनको अध्ययन के बाद मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसी तरह भारत बायोटेक की वैक्सीन भी अपने अंतिम चरण में है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक इन वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएंगी और ये अपना उत्पादन शुरू कर पाएंगी।