शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gouri Khan), पिछले 35 सालों से साथ है। फिल्मों में भारी सफलता के साथ शाहरूख ने लंबा समय बालीवुड (Bollywood) में गुजार दिए हैं। दोनों ने अपनी शादी के 29 साल पूरे कर लिए हैं। शादी से पहले भी दोनों छह सालों तक रिश्ते में रहे थे। इसलिए दोनों करीब 35 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। शाहरूख खान और गौरी छिब्बर ने एक पारंपरिक हिन्दु रिति रिवाजों के साथ शादी की थी। हालांकि इनकी शादी का एक मशहूर किस्सा है। जोकि शाहरूख ने एक इंटरव्यू में सुनाया था।
अभिनेत्री फरीदा जलाल के साथ एक टॉक-शो में शाहरूख ने बताया था कि “मुझे याद है, जब उनका (गौरी) का पूरा परिवार, शादी के समय बैठा हुआ था तो मैं 1:15 पर पहुंचा था, सभी लोग वहां बैठे थे और वहां कानाफूसी हो रही थी। मेरे बारे में लोग बात कर रहे थे कि मैं मुस्लिम लड़का हूं। गौरी एक मुस्लिम से शादी कर रही है और वो गौरी को मुस्लिम बना देगा। ऐसे सुनने के बाद मैंने एक मज़ाक करने की सोची।
मैंने समारोह में कहा कि गौरी को बुर्का पहनना होगा और नमाज पढ़नी होगी। इससे गौरी का पूरा परिवार एक तरह से सदमे में आ गया था। इसके बाद गौरी हर समय बुर्का पहनेगी और नाम उसका नाम बदलकर आयशा रख दिया जाएगा और वह इस तरह रहेगी।” हालांकि बाद में जब उनको पता चला कि गौरी जैसी थी वैसी ही रहेगी तो गौरी के परिवार को जाकर शांति हुई।
शाहरूख और गौरी अपने-अपने धर्मों का पालन करते हैं। हालांकि गौरी ने शादी के बाद अपने नाम के बाद ख़ान लगा लिया और बच्चों के नाम भी मुस्लिम नाम ही रखे हैं।
2020-10-26