जिला प्रशासन को मिल रही ब्लैक टिकटिंग और वेटिंग की शिकायतें
गड़बड़ी मिलने पर हेली कंपनियों के लाइसेंस होंगे रद्द
आगामी सीजन के लिए हेली कंपनी पर लगेगा बैन
पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ (Kedarnath) में चल रही यात्रा में भीड़ को देखते हुए हेलीकॉप्टर (Helicopter) सेवाएं देने वाली कंपनियों ने यात्रियों (Passangers) को लूटना शुरू कर दिया था। ये कंपनियां (companies) यात्रियों को तय कीमत से ज्य़ादा में टिकट बेच रही हैं। कई शिकायतें मिलने के बाद अब प्रशासन ने इस कंपनियों को चेतावनी दी है साथ ही इनकी सेवाओं की उड़ानों पर पैनी नजर रखने को लेकर तीसरी आंख की मदद ली जा रही है, जिससे धाम में उड़ रही कंपनियों की शटल सेवाओं की रिकार्डिंग की जा सके। ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर हेली कंपनियों के लाइसेंस रदद करने के साथ ही आगामी यात्रा के लिए भी हेली कंपनी को बैन किया जायेगा।
बता दें कि हर साल केदारघाटी से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवाएं संचालित होती हैं। केदारनाथ आपदा से पहले ये सेवाएं कम थी, मगर आपदा के बाद नौ से दस सेवाएं हर वर्ष यहां आकर सेवाएं दे रही हैं। ऐसे में जहां तीर्थयात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही है, वही ब्लैक टिकटिंग और धोखधड़ी के मामले में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है और तीसरी आंख की मदद से इन पर नजर रखी जा रही है। केदारनाथ में 9 अक्तूबर से आठ हेली कंपनियां संचालित हो रही है, जबकि एक हेली सेवा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही सेवाएं देना शुरू किया है। केदारघाटी से धाम के लिए चारधाम गुप्तकाशी से ऐरो, गुप्तकाशी से आर्यन, मैखण्डा से पिनेकल, फाटा से पवन हंस, चिप्सन एविएशन, थुम्बी, बड़ासू से किस्टल, शैरसी से हिमालयन व सोनप्रयाग से ऐरो एयर क्राफ्ट सेवाएं दे रहे हैं। इनमें ऐरो एयर क्राफ्ट गुप्तकाशी व सोनप्रयाग दो जगहों से सेवाएं दे रहा है। हेली सेवाओं से महज 17 दिनों में 15 हजार यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं और इस दौरान ब्लैक टिकटिंग और वेटिंग को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं। कुछ हेली कंपनियों द्वारा हेलीकॉप्टर की शटल (चक्कर) की सही जानकारी न देने की सूचना भी प्रशासन को मिली है, जिसे देखते हुए केदारनाथ में सीसीटीवी कैमरा लगाए गये हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि धाम के लिए उड़ाने भर रहे प्रत्येक हेलीकॉप्टर पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। साथ ही उनकी एक-एक शटल को रिकार्ड किया जा रहा है। किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल प्रभाव से संबंधित हेली कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और आगामी यात्रा सीजन के लिए भी बैन कर दिया जाएगा।
2020-10-26