लॉकडाउन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पहले दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम आस्ट्रेलिया में वनडे और टेस्ट क्रिकेट की सीरिज़ खेलने आस्ट्रेलिया जा रही है। ये दौरा दो महीने लंबा होगा। इसमें टी-20, वनडे और टेस्ट श्रृंखला टीम इंडिया खेलगी। बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की। टीम से वनडे सीरीज़ के उपकप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। दरअसल यूएई में चल रहे आईपीएल सीजन में वो चोटिल हो गए हैं। इस कारण से केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में स्पिनर के रूप में प्रभावित करने वाले वरुण चक्रवर्ती को टी 20 में शामिल किया गया है। साथ ही संजू सैमसन, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया हैं। वनडे और टी 20 में सिर्फ एक अंतर है। वनडे में शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है।
चयनकर्ताओं ने नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी को टेस्ट मैचों के लिए सिलेक्ट किया है। अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। जबकि रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग का कार्य करेंगे। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सलामी जोड़ी के तौर शामिल किया गया है। भारतीय टीम चार दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है। पहला टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जबकि अंतिम दो मैच क्रमशः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। दिसंबर-जनवरी में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला, तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी होगी।