Balakot strike: Pakistan ने हमले के डर से लौटाया था अभिनंदन को

पिछले साल फरवरी में जब भारत ने बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किया था तो पाकिस्तान की हालत उस समय खराब हो गई थी। पाकिस्तान को लग रहा था कि भारत अब उसपर हमला कर देगा और तो और जब पायलेट अभिनंदन पाकिस्तान में जा गिरे थे तो पाकिस्तान ने डर के कारण भारत के जांबाज लड़ाकू पायलेट अभिनंदन को लौटा दिया था।

इस बात का खुलासा किसी और न नहीं बल्कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बुधवार को हुआ। जब पाकिस्तान की मुस्लिम लीग (एन) से एक असेंबली सदस्य अयाज सादिक ने कहा कि “अभिनंदन की क्या बात करते हैं, मुझे याद है उस मीटिंग में शाह महमूद कुरैशी साहब ने कहा था कि खुदा का वास्ता उसे जाने दें, वरना आज रात नौ बजे भारत हमला कर देगा। उस मीटिंग में जब आर्मी स्टॉफ इस मीटिंग में आए, पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था,  इस मीटिंग में प्राइममिनिस्टर ने आने से इंकार कर दिया था”। दरअसल 27 फरवरी को भारत के बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान भारत की ओर बढ़े थे। उस वक्त मिग-21 पर तैनात फाइटर पायलेट अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 का ना सिर्फ पीछा किया बल्कि उसे मार गिराया। लेकिन इस दौरान उनका जहाज भी क्रैश हो गया और वो पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे। इसके बाद उन्हें बंदी बना लिया गया था।

बाद में पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ दिया था। हालांकि जिस दबाव की बात अभी तक हो रही थी। उस दबाव के बारे में खुद पाकिस्तान के असेंबली सदस्य ने दुनिया को बता दिया। इसके बाद तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्विट कर राहुल गांधी पर तंज कसाकर कहा कि  “कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों। तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *