Indo-Pak: भारत ने पाकिस्तान को गिलगित-ब्लुचिस्तान को तुरंत ख़ाली करने को कहा

भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को गिलगित (Gilgit) ब्लूचिस्तान (Bluchistan) को तुरंत खाली करने के लिए कहा है। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि गिलगित ब्लुचिस्तान भारत का अभिन्न हिस्सा है। इसपर पाकिस्तान ने अवैध (illegal) तरीके से कब्जा जमाया हुआ है, पाकिस्तान को इस इलाके को तुरंत खाली करना चाहिए।
दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Supreme) ने इन इलाकों में चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है और पाकिस्तान ने रविवार (Sunday) को इस इलाके को अपना एक प्रांत घोषित कर दिया है। इसलिए भारत ने इस बात पर कड़ा विरोध जताते हुए पाकिस्तान को इन इलाकों को तुरंत खाली करने के लिए कहा है।
विदेश मंत्रालय (External affairs Ministry) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान इस इलाके में छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा है। जोकि वहां के लोगों की आजादी की कोशिश है। उन्होंने कहा कि सन 1947 में जम्मू और कश्मीर के भारतीय संघ में शामिल होने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ साथ गिलगित और ब्लुचिस्ताना का समूचा इलाका कानूनी तौर पर भारत का है। पाकिस्तान जो कोशिश कर रहा है। हम उसका कड़ा विरोध करते हैं। दरअसल पाकिस्तान इस इलाके को पाकिस्तान को पांचवा राज्य बनाने पर तुला हुआ है। इस साजिश में चीन भी पाकिस्तान के साथ है, इसलिए सेना इन इलाकों में पाकिस्तान के दूसरे इलाकों से लोगों को लाकर बसा रही है। ताकि यहां की जनसंख्या अनुपात बदल जाए। कल ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस इलाके को पाकिस्तान का पांचवा प्रांत घोषित किया है। इस इलाके से चीन का महत्वपूर्ण रोड़ प्रोजेक्ट भी गुजर रहा है। इसलिए चीन का भी इस इलाके में इंटरेस्ट है। यही वजह है कि पाकिस्तान अब इस इलाके को लेकर इतना आक्रामक हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *