बिहार चुनाव Bihar election अपने अंतिम पड़ाव में हैं। इस राज्य State में शनिवार Saturday को तीसरे और आखिरी दौर last phase में मतदान voting शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi समेत सभी लोगों ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या मतदान केंद्रों पर दिखाई दे रही है। इस बार बिहार में चुनाव किस तरह जा रहा है। इसका अंदाजा लगाने वाले पंडित आज चुनाव के बाद अपने अपने एक्जिट पोल लेकर आज शाम को टीवी चैनलों पर आएंगे। दूसरी ओर 78 सीटों के लिए हो रहे इस मतदान में सुबह से ही कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं।
कितनी विधानसभाओं पर हो रहा है चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक आज के मतदान में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों के 2 करोड़ 35 लाख से अधिक मतदाता हिस्सा लेगे। जोकि 110 महिलाओं समेत 1204 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तय करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित एक दर्जन मंत्रियों तथा कई अन्य दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।
कौन हैं महत्वपूर्ण प्रत्याशी
इस चरण के मतदान में एक मुख्यमंत्री प्रत्याशी पप्पू यादव के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा। चर्चित मुखिया रितू जायसवाल (आरजेडी) परिहार से तथा लवली आनंद (आरजेडी) सहरसा से, इसके अलावा आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी केवटी से, रमई राम (आरजेडी) से, तथा विनय बिहारी (बीजेपी) लौरिया से चुनाव मैदान में हैं। आरजेडी के टिकट पर बिहारीगंज से प्रत्याशी शरद यादव की बेटी सुभाषिनी बुंदेला पर भी सबों की नजरें टिकीं हैं।
नक्सल प्रभावित 4 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा। जिन जिलों में मतदान हो रहा है कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और किशनगंज शामिल हैं। ख़ास बात ये है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों में 23 जनता दल युनाइटेड (जेडीयू), 20 राजद, 20 भाजपा को हासिल हुई थी।