Terrorist Killed: आतंकवादियों के सफाए पर प्रधानमंत्री की मंत्रणा

´पिछले कुछ दिनों से आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर में हमला करने की नाकाम कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर के नगरोटा में हुए एनकाउंटर पर समीक्षा बैठक की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, बैठक में खुफिया अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए जैश के आतंकी 26/11 की बरसी पर बड़े हमले की साजिश करने जा रहे थे। मीटिंग में मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने से एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है। आतंकियों से बरामद हथियारों का जखीरा देखकर साफ है कि वे जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे पाले हुए थे।

वीरवार को जम्मू जोन के IG मुकेश सिंह ने बताया था कि ये आतंकी जिला परिषद के चुनाव से पहले बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। जिला परिषद के चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच 8 फेज में होंगे। जबकि काउंटिंग 22 दिसंबर को होगी।

4 आतंकवादियों को मार गिराया

सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वीरवार को सुबह ट्रक में छिपकर आ रहे जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादियों का एनकाउंटर कर दिया था। ये आतंकवादी शकरगढ़ से भारत में दाखिल हुए। यहां पाकिस्तानी रेंजर्स का मुख्यालय है। जहां से इन आतंकवादियों को भारत में दाखिल होने पर मदद मिलती है।

ख़ास बात ये है कि आतंकी आदिल डार ने पिछले साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी एसयूवी टकरा दी थी, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसी फिदायीन हमलावर आदिल के भाई समीर डार अपने ट्रक में इन आतंकवादियों को जम्मू से कश्मीर लेकर जा रहा था।

 जब कांस्टेबल खाली लाठी लिए आतंकवादियों के सामने आया
जिस कांस्टेबल ने इन आतंकवादियों को सबसे पहले ललकारा वो नगरोटा पुलिस थाने का कांस्टेबल भौमराज था, जोकि टोल प्लाजा पर तैनात था। भौमराज ने बताया कि उसने ट्रक को रोका और ड्राइवर से पीछे वाली खिड़की खोलने को कहा था। ट्रक के पिछले हिस्से में बोरियों के बीच एक खंदकनुमा जगह बनी हुई है। आसपास कुछ कम्बल पड़े हुए थे और वहां कुछ जूते पड़े थे। मैं ट्रक के पिछले हिस्से पर सिर्फ लाठी के साथ था कि वहां छिपे बैठे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुझे हाथ पर गोली लगी और बाल-बाल बच गया। फायरिंग सुनकर सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने अस्पताल में घायल भौमराज से मुलाकात की और उनकी बहादुरी की तारीफ की। मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर था। ट्रक ड्राइवर समीर डार और ट्रक के कंडक्टर और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *