#Minister without mask: बिन मास्क पकड़े गए दिल्ली के ये मंत्री?

दिल्ली में बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपये के फाइन को 2000 रुपये करने वाली दिल्ली सरकार के मंत्री बिना मास्क के घूम रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सोमवार को शादियों में घूम रहे थे। इसका फोटो वायरल हो गया है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने हाल ही में आम लोगों पर कोरोना के कारण मास्क का फाइन बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है।

दिल्ली में सिविल डिफेंस और होम गार्ड के जवान इन दिनों दिल्ली में जगह जगह खड़े होकर बिना मास्क लोगों को पकड़ रहे हैं। ख़ासकर दिल्ली के बार्डर्स पर ये लोग कारों या बाइक पर आते जाते लोगों पर ख़ास नज़र रखे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से इन लोगों से आम लोग परेशान हो गए हैं, क्योंकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिना मास्क के चालान की रकम को दो हज़ार रुपये कर दिया है। पहले ये जुर्माने की राशि 500 रुपये थी। हालांकि दिल्ली सरकार के कई बड़े लोग बिन मास्क के घूम रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की बिन मास्क की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसपर केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक ट्विट कर केजरीवाल सरकार से पूछा है कि “CM साहब, यह आपकी सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं, और यह कल की तस्वीर हैं। ना मास्क है ना सोशल डिस्टेंसिंग। लेकिन इनका चालान नहीं कटेगा क्यूँकि आप और आपके नेता खुद को क़ानून से ऊपर समझते हैं। चालान केवल जनता भरेगी और आप उस पैसे से विज्ञापन देंगे”।

दरअसल दिल्ली सरकार इन दिनों सभी मीडिया में भारी भरकम विज्ञापन दे रही है। जिसमें वो लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है। दिल्ली सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए काफी पैसा  विज्ञापन में खर्च कर रही है। इसलिए बीजेपी इसको मुद्दा बना रही है। दूसरी ओर आम लोग भी मास्क का जुर्माना बढ़ने से परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *