कोरोना वैक्सीन की कीमतें सामने आ गई हैं। जहां अमेरिकी कंपनी फाइजर की दो खुराक की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 2500 रुपये होगी। वहीं रूस की स्पुतनिक-5 की दो खुराक की कीमत 1500 रुपये होगी। हालांकि इन वैक्सीन को कितने तापमान पर रखना है। ये महत्वपूर्ण हैं।
सीरम की कोविशिल्ड भी जल्द लांच होगी
भारत के लिहाज से सीरम इंस्टिट्यूट और एस्ट्रजिनिका की वैक्सीन ज्य़ादा महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये वैक्सीन ही भारत में ब़ड़ी मात्रा में उपलब्ध हो सकती है। इस वैक्सीन के अंतिम ट्रायल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। बस अंतिम मंजूरी का इंतज़ार किया जा रहा है।
स्पुतनिक वैक्सीन है कारगर
दूसरी ओर रूस ने दावा किया है कि स्पुतनिक-5 भी कोरोना पर 95 परसेंट से अधिक कारगर पाई गई है। साथ ही दुनिय में उपलब्ध वैक्सीन के मुकाबले सस्ती भी है। भारत में ये वैक्सीन डॉ. रेड्डीज़ उपलब्ध कराएगी। भारत में भी इस वैक्सीन के आने से पहले अंतिम ट्रायल चल रहा है। उम्मीद है कि अगले कुछ समय में इस वैक्सीन के अंतिम ट्रायल के डेटा सामने आ जाएंगे। इसके आधार पर ही इस वैक्सीन के भारत में उपलब्ध होने पर फैसला होगा। हालांकि भारत में इन वैक्सीन की कीमत क्या होगी। इसपर कुछ साफ नहीं हुआ है।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय, सरकारी गमालेया रिसर्च सेंटर और रसियन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (आरडीआइएफ) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पुतनिक-5 की दो खुराक की कीमत करीब 20 डॉलर (लगभग 1,500 रुपये) होगी और रूस के लोगों के लिए यह मुफ्त दी जाएगी। इसके वितरण के लिए अत्यधिक ठंडे कोल्ड स्टोरेज की भी जरूरत नहीं होगी।
वहीं, अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन की दो खुराक की कीमत लगभग 2,500 रुपये होगी। दूसरे अंतरिम विश्लेषण से पता चलता है कि पहली खुराक के 28 दिन बाद ये 91.4 परसेंट तक प्रभावी होगी और 42 दिन बाद 95 परसेंट तक असरकारक होगी।