Congress president election: राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनाने की कोशिशें?

Congress election update: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का पुत्र मोह जा ही नहीं रहा है, पार्टी के 23 बड़े नेताओं के लगातार गांधी परिवार को पार्टी के दूसरे लोगों को पार्टी की कमज़ोर होती स्थिति पर चेताने के बावजूद भी अगले महीने के अंत में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दोबारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बैठाने की तैयारी हो रही है। हालांकि इसके लिए सोनिया गांधी खुद सभी नेताओं से अलग अलग मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगी।

सोनिया करेंगी सीधी बातचीत

कोरोना की शुरुआत और उसके बाद मार्च से गांधी परिवार पार्टी नेताओं के साथ मिल नहीं रहा है। लेकिन इस दौरान फोन पर और चिट्ठी के जरिए बातचीत लगातार होती रही। लेकिन इससे मामला सुलझने की बजाए उलझ गया। इसलिए 19 दिसंबर से सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगी। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा विरोधी गुट के कुछ लोगों को भी बुलाया गया है। बंगाल और अन्य जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनके प्रभारी महासचिवों के साथ किसानों के मुद्दों पर भी बातचीत होगी।

अध्यक्ष चुनाव की तैयारी पूरी

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जनवरी के आखिर में हो सकता है। पार्टी में राहुल गांधी को दोबारा कांग्रेस की कमान सौंपने की कोशिश की जा रही है। पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री संगठन चुनाव में वोट देने वाले एआइसीसी सदस्यों का डाटा बेस और पहचानपत्र लगभग तैयार कर चुके हैं। दूसरी ओर असंतुष्ट खेमा राहुल को दोबारा अध्यक्ष बनने से रोकने की कोशिशों में लगा हुआ है। इससे पार्टी के भीतर कलह चल रही है।

पार्टी के बड़े नेता ने बातया कि “असंतुष्ट गुट कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में भी है”। इस अंतुष्ट खेमे में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा जैसे नेता हैं। इसी से परेशान होकर अब सोनिया गांधी राहुल को अध्यक्ष बनाने की अड़चन हटाने के लिए सभी से बातचीत का रास्ता अख्तियार कर रह हैं। ताकि संगठन में असंतुष्ट राहुल के चुनाव में बुहत काम खराब ना कर दें। हालांकि इन बैठकों में केंद्र सरकार के कामकाज, कृषि बिल और किसान आंदोलन पर भी चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *