JammuKashmirDDCElection: कश्मीर घाटी में पहली बार BJP ने दर्ज की जीत

# JammuDDCElectionResults:  जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने स्थानीय स्तर पर जिला परिषद के चुनावों में पहली बार कश्मीर में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। बीजेपी ने जम्मू के अलावा कश्मीर में भी तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कुछ सीटों पर उसने बढ़त बनाई है। पहली बार हुए चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और अन्य दलों ने गुपकार एजेंडे Gupkar के तहत चुनाव लड़ा। इसने भी 9 जिलों में अच्छी ख़ासी संख्या में सीटें जीती हैं।

धारा 370 हटने और जम्मू-कश्मीर के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हो रहे किसी चुनाव में लोगों ने ख़ासी संख्या में वोट डाला था। साथ ही इस चुनाव में राज्य के सभी राजनैतिक दलों ने भी हिस्सा लिया था। इस लिहाज से ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं।

चुनावों में जहां बीजेपी 74 सीटों के साथ सबसे ऊपर चल रही है। वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने भी अभी तक 67 सीटें जीत ली है। पीडीपी ने 27 और कांग्रेस भी 26 सीटें जीत चुकी है। इंडिपेंडेंट के खाते में भी ख़ासी सीटें आई हैं। ये 49 सीटें जीत चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम केंद्रशासित प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी हैं। ये दूसरे सभी दल इक्कठे हो गए, क्योंकि ये जानते थे कि बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते। कुछ सालों पहले तक तो हमारे बारे में वहां सोचा नहीं जाता था। लेकिन हमने श्रीनगर में तीन सीटों पर जीत हासिल की है। दो पर हम आगे चल रहे हैं। पहली बार कश्मीर घाटी में सबसे ज्य़ादा वोट इस चुनाव में पड़ा है। जोकि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। पहली बार बीजेपी की उपस्थिति पूरे जम्मू-कश्मीर में देखने को मिली है। चाहे घाटी का इलाका हो, या सरहदी जिले हो या फिर अन्य इलाके हों। हम कम से कम आठ या नौ जिलों में अपना चेयरमैन बनाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *