#RamMandir: निर्माण के लिए राशि देने पर मिलेगी आयकर छूट

#Ram Mandir: अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर बनने वाले श्रीराम मंदिर को लेकर देश में खासा उत्साह है। मंदिर बनाने के लिए धन संग्रह की शुरूआत से पहले ही लोगों ने मंदिर के लिए धन देना शुरू कर दिया है। राजस्थान के एक व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये, तेलंगाना के एक व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये के चेक दिया है तो बिहार में एक रामभक्त ने 11 लाख रुपये दिए हैं। ख़ास बात ये है कि मंदिर निर्माण के लिए दी गई राशि पर आयकर में छूट मिलेगी।

मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कुछ अकाउंट खुलवाएं हैं जिनमें सीधे चेक या ड्राफ्ट के जरिए से 20 हजार से ज्य़ादा की राशि दी जा सकती है। एसबीआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी के निर्धारित बैंक अकाउंट में राशि सीधे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसकी रसीद ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस मिलने के बाद विदेश में रहने वाले भारतीय भी मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग कर सकते हैं। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मंदिर निर्माण में जो भी राशि लगेगी, उसे हिंदू समाज देने में सक्षम है।

दरअसल श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चेक या ड्राफ्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से बनेगी। जो भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहते हैं वे ऑनलाइन भी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। लोग भारतीय स्टेट बैंक, नया घाट अयोध्या की बैंक अकाउंट नंबर 39161495808, पीएनबी नया घाट अयोध्या की अकाउंट नंबर 38650001000139999 या बैंक ऑफ बड़ौदा नया घाट अयोध्या की बैंक अकाउंट नंबर 05820100021211 में भी ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं। इसका रसीद भी ऑनलाइन ही प्राप्त होगा। इसकी पूरी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है

पूरे देश में इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए काम चल रहा है। मंदिर निर्माण के लिए धन राशि जुटाने के लिए अभियान में लोग बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *